Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 7 Aug 2022 2:00 pm IST

नेशनल

जांच एजेंसी एनआईए को मिली बड़ी सफलता, ISIS का सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद गिरफ्तार


स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सभी जांच एजेंसियां सक्रिय है। वहीं 15 अगस्त से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी कामयाबी मिली है। 

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली के बटला हाउस से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्ध आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है। 

संदिग्ध की पहचान मोहसिन अहमद के रूप में हुई है, वह बिहार निवासी है। इस दौरान आईएसआईएस का ऑनलाइन प्रोपोगेंडा चला रहा था। पिछले कुछ समय से वह बटला हाउस में रह रहा था।