स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सभी जांच एजेंसियां सक्रिय है। वहीं 15 अगस्त से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी कामयाबी मिली है।
दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली के बटला हाउस से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्ध आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है।
संदिग्ध की पहचान मोहसिन अहमद के रूप में हुई है, वह बिहार निवासी है। इस दौरान आईएसआईएस का ऑनलाइन प्रोपोगेंडा चला रहा था। पिछले कुछ समय से वह बटला हाउस में रह रहा था।