Read in App


• Thu, 2 May 2024 5:08 pm IST


शहीद मेजर प्रणय नेगी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी


हरिद्वार : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को हरिद्वार पहुंचकर लेह में तैनात देहरादून भानियावाला निवासी शहीद मेजर प्रणय नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। राजकीय सम्मान के साथ शहीद प्रणय नेगी को अंतिम विदाई दी गई।उन्होंने अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर परिवारजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। मालूम हो कि 37 वर्षीय मेजर प्रणय नेगी जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात थे। बीते सोमवार की रात्रि में अपनी पोस्ट पर तैनाती के दौरान मेजर प्रणय नेगी के स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया था।