पालघर लिंचिंग मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई हैं। फिलहाल अब सुप्रीम कोर्ट भी इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।
कोर्ट ने याचिकाओं को लिस्टेड करने के निर्देश दिए हैं। चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ और जज पी.एस. नरसिम्हा और जज जे.बी. पारदीवाला की बेंच को याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि, राज्य सरकार भी पालघर लिंचिंग मामले की सीबीआई जांच कराने के पक्ष में है। गौरतलब है कि, महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि, वो पालघर लिंचिंग मामले की जांच सीबीआई को सौंपने को तैयार है।
बता दें कि, इससे पहले राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि, वो घटना के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, लेकिन सीबीआई को घटना की जांच वाली याचिका खारिज करने की अपील की थी।