विकासखंड भटवाड़ी के अंतर्गत जल संस्थान में लगे आउट सोर्सिंग लाइनमैन के पद पर तैनात कर्मचारियों ने ब्लाक प्रमुख विनिता रावत को ज्ञापन प्रेषित किया। जहां प्रमुख ने उनकी मांगों को लेकर शासन पर बात करने का आश्वासन दिया।
ब्लाक प्रमुख को प्रेषित ज्ञापन में बताया कि जलसंस्थान में आउट सोर्सिंग के माध्यम से लाइनमैन रखे थे, लेकिन उनका विभाग में लगभग 20 से 25 वर्ष हो चुके हैं और वे समय-समय पर अपनी सेवा दे रहे हैं। लेकिन विभाग के माध्यम से उन्हें उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आउट सोर्सिंग के माध्यम से हटाकर उपनल के माध्यम से विभाग में रखने, 18 हजार रुपये मानदेय देने, भविष्य निधि के तहत (ईपीएफ) अंशदान काटे जाने, स्वास्थ्य बीमा करने, बरसात के समय कर्मचारियों को रेनकोट उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगें की। जिसको लेकर प्रमुख ने कैबिनेट मंत्री को पत्र भेजकर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। साथ ही कर्मचारियों उनकी मांगों को लेकर शासन स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया।