Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Jun 2022 9:30 am IST

मनोरंजन

शेरदिल: आज रिलीज हो रहा 'धूप पानी बहने दे' शीर्षक से केके का ट्रैक, जानिए डीटेल्स


श्रीजीत मुखर्जी की शेरदिल: द पीलीभीत सागा के ट्रेलर के रिलीज के दो दिन बाद फिल्म के निर्माताओं ने अब धूप पानी बहने दे नामक फ्लिक से एक नया गीत रिलीज करने की घोषणा की है। दिवंगत प्रतिष्ठित गायक केके द्वारा गाया गया गाना उनके निधन के बाद रिलीज होने वाला पहला गाना होगा।

फिल्म समीक्षक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस खबर की घोषणा की। उन्होंने लिखा, "'शेरदिल': केके सॉन्ग आउट टुमॉरो... #TSeries और #RelianceEntertainment #DhoopPaaniBahneDe का अनावरण करेंगे - #KK द्वारा गाया गया गाना, #Gulzar द्वारा लिखा गया और #ShantanuMoitra द्वारा संगीतबद्ध किया गया - #Sherdil से कल।"