बॉलीवुड के मशहूर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अगले साल 2022 में होने वाले आईपीएल (2022) सेशन के लिए एक टीम की बोली लगा सकते हैं। जी हां, खबरों की मानें तो आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने हाल ही में अगले सीजन के लिए दो नई टीमों के अधिकार के लिए बोली आमंत्रित की थी। इस खबर के साथ रणवीर और दीपिका के आईपीएल टीम के लिए बोली लगाने की खबर वायरल हो रही है। उधर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर रणवीर सिंह को उनके अतरंगी फैशन के चलते छेड़ते हुए लिखा - 'रणवीर की मालिकाना हक वाली टीम की जर्सी देखने लायक होगी।'