Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Sep 2021 4:40 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

अब ऐसे हो रही तालिबान में पढ़ाई


तालिबान ने जब से अफगानिस्तान पर कब्जा किया है तब से अफगानिस्तान में व्यवस्थाएं बेहद अलग हो गई हैं । हाल ही में अफगानिस्तान से वायरल हो रही तस्वीरें इन बदली व्यवस्थाओं को साफ बया कर रही है । वायरल हो रही यह तस्वीर है अफगानिस्तान के एक कॉलेज की बताई जा रही है । गौर करने वाली बात यह है कि इन तस्वीरों में  छात्र वह छात्राएं एक ही क्लास रूम में मौजूद हैं लेकिन इनके बीच में परदे लगे हैं । बता दें, कि  अफगानिस्तान से आ रही यह तस्वीर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग यह कयास लगा रहे हैं कि अब अफगानिस्तान में पढ़ाई कुछ ऐसे हालातों में हो रही है।