बच्चन परिवार
इस सीजन में फिल्मों के प्रमोशन में काफी व्यस्त है और अपने बिजी शेड्यूल के
बावजूद परिवार एक दूसरे के सपोर्ट में सामने आया है। अपने बेटे अभिषेक बच्चन के
लिए बिग बी का जो स्नेह है, वह
उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में पूरी तरह से प्रदर्शित हुआ,
जिसे उन्होंने खास
तौर पर उनके लिए लिखा था।
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर कारों के ऊपर भीड़ से घिरे पिता-पुत्र की जोड़ी का एक कोलाज शेयर किया। अभिनेता ने तस्वीरे के कैप्शन में लिखा, " “ मेरे बेटे , बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ; जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे , वो मेरे बेटे होंगे। आप अभिषेक हैं...सबसे सच्चे उत्तराधिकारी...मेरा गौरव, मेरा परम आनंद...”
साथ ही अभिनेता
ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को भी सपोर्ट किया, जो मणिरत्नम की अगली फिल्म
पोन्नियिन सेलवन: 1 में पझुवूर की रानी नंदिनी के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म का
पहला टीजर शुक्रवार को रिलीज किया गया। अमिताभ ने टीजर को अपने ऑफिशियल
इंस्टाग्राम हैंडल पर कैप्शन के साथ साझा किया, “चोल आ रहे हैं! #PS1"
यहां देखें
टीजर: