खबर टाइगर स्टेट कहलाने वाले मध्य प्रदेश से आ रही है आपको बता दें मध्यप्रदेश बाघों की मौत के मामलों में देश में पहले स्थान पर आ गया है आंकड़ों की बात करें तो पिछले 8 महीनों में मध्यप्रदेश में 31 बाघों की जान जा चुकी है बताया जा रहा है इनमें से कुछ बाघों का शिकार नहीं किया गया तो कुछ स्वाभाविक मौत मरे । ध्यान देने वाली बात यह है की 31 में से 18 मौतें टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ही हुई है वही ताजा जानकारी के अनुसार रातापानी सेंचुरी में हाल ही में दो बाघों के शव मिले थे।