Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jul 2023 5:05 pm IST


कुमाऊं ANTF ने 6 महीने में दबोचे 92 ड्रग माफिया


हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस द्वारा मादक पदार्थों पर रोक लगाए लगाने के लिए कार्रवाई जारी है. उसके बाद भी कुमाऊं मंडल में नशे का कारोबार दिन ब दिन फल फूल रहा है. ऐसे में पुलिस अब नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए बनाई गई एएनटीएफ (Anti Narcotics Task Force) टीम को और मजबूत करने जा रही है, जिससे नशे के कारोबार पर लगाम लगाई जा सके.आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि कुमाऊं मंडल की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यानी ANTF और एसओजी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है जिसका नतीजा है कि पिछले 6 महीनों में टीम द्वारा 92 नशा माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा नशे के मामले उधम सिंह और नैनीताल जनपद से आए हैं.

ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में हुई कार्रवाई: एएनटीएफ की टीम द्वारा ऊधमसिंह नगर से 80.51 ग्राम स्मैक, 3.004 किलोग्राम चरस, 85.196 किलोग्राम गांजा, 494 नशीले इंजेक्शन, 11,870 नशे के कैप्सूल बरामद कर कुल 18 अभियुक्तों में से 27 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, नैनीताल में 729 ग्राम स्मैक, 11.781 किलोग्राम चरस, 257 नशीले इंजेक्शन बरामद कर कुल 31 अभियोगों में 39 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं. एसओजी नैनीताल द्वारा 3 किलो 980 ग्राम चरस, 01 किलो 286 ग्राम स्मैक, 01 तेंदुए की खाल, 776 ग्राम यारसा गम्बू, 290 पेटी अंग्रेजी शराब और जुआ-सट्टा से 30,900 रुपये बरामद कर 80 गुमशुदा बच्चों को ढूंढा गया है.

एसओजी अल्मोड़ा ने भी की कार्रवाई: एसओजी अल्मोड़ा द्वारा 226.9 ग्राम स्मैक, 2.717 किलोग्राम चरस, 2.003 ग्राम अफीम बरामद कर कुल 19 अभियोगों में 30 अभियुक्त गिरप्तार किए गए हैं. बागेश्वर में 23.54 ग्राम स्मैक, 4.016 किलोग्राम चरस बरामद कर कुल 7 अभियोगों में 9 अभियुक्त गिरफ्त में लिए गए हैं. इसके अलावा पुलिस द्वारा गठित की गई एसओजी टीम द्वारा भी नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसके तहत ऊधमसिंह नगर में 313.96 ग्राम स्मैक, 1.350 किलोग्राम चरस, 58.400 किलोग्राम गांजा, 519 नशीले इंजेक्शन, 11,534 नशीले कैप्सूल, 22 लाख 8 हजार 500 रुपये की नकली करेंसी, 8 तमंचे व उपकरण, 112 पेटी देशी शराब, 40 लीटर देशी (12 ड्रम), 06 पेटी अंग्रेजी शराब और 409 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद की गई है. एसओजी बागेश्वर द्वारा 4 किलो 6 ग्राम चरस, 23.54 ग्राम स्मैक 29 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब और 10 गुमशुदा लोगों को ढूंढा गया है.

माफियाओं पर होगी कार्रवाई: एसओजी पिथौरागढ़ द्वारा 06 किलो 578 ग्राम चरस, 106.22 ग्राम स्मैक, एक 12 बोर बंदूक व 06 जिंदा कारतूस, 113 पेटी 08 बोतल, 20 पव्वे अंग्रेजी शराब, 41790 रुपये और 23 गुमशुदा लोगों को ढूंढा गया है. वहीं, एसओजी चंपावत द्वारा 7 किलो 418 ग्राम चरस, 266 ग्राम 90 मिलीग्राम स्मैक, 442 बोतल देसी, 212 बोतल अंग्रेजी शराब समेत 49 गुमशुदा लोगों को ढूंढा गया. आईजी कुमाऊं ने कहा कि बहुत से ऐसे माफिया हैं, जिनको चिन्हित किया गया है. उनकी अवैध संपत्ति पर भी अब कार्रवाई की जाएगी.