कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर ग्रांट, नवाबगढ़, एटनबाग में पांच दर्जन से अधिक फलदार पेड़ों पर आरियां चलाने के मामले में प्रभारी उद्यान सचल दल केंद्र की तहरीर पर वृक्ष संरक्षण अधिनियम में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फतेहपुर ग्रांट, नवाबगढ़, एटनबाग स्थित बागों में अवैध रूप से बिना परमिशन के फलदार पेड़ों पर आरियां चलाई गई। पांच दर्जन से अधिक फलदार पेड़ों का सफाया किया गया, कहीं पर प्लाटिग के उददेश्य से बाग उजाड़ने की कोशिश की गई तो कहीं पर पेड़ों से कमाई अवैध पातन की वजह बनी। कई संगठनों ने बागों में अवैध पातन की शिकायत प्रभारी उद्यान सचल दल केंद्र इंदुभूषण कुमोला से की। नवाबगढ़ में तत्कालीन नायब तहसीलदार पंचम सिंह नेगी ने निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में पेड़ों के अवैध पातन की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी थी।