टनकपुर में दिन भर बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान
चंपावत : टनकपुर में दिनभर बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान रहे। बारिश और तेज अंधड़ के कारण इंसुलेटर खराब होने से छह बजे ही बिजली गुल हो गई थी। बिजली नहीं होने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। शुक्रवार को छह बजे ही बिजली गुल हो गई। बारिश और तेज अंधड़ के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह नौ बजे बिजली आपूर्ति सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन कुछ ही देर में फिर से बिजली गुल हो गई। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। व्यापारी प्रकाश चंद्र चौड़ाकोटी, सिंपी सिंह, सुरेश जोशी, कैलाश कलखुड़िया आदि ने बताया कि बिजली गुल होने से सुबह पानी की किल्लत रही। दिन भर व्यापार पर भी इसका असर पड़ा। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतें हुईं। ऊर्जा निगम के एसडीओ मयंक भट्ट ने बताया कि जगह-जगह में इंसुलेटर खराब होने से बिजली प्रभावित हो रही थी, जिसे समय पर सुचारू करा दिया गया।