Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Oct 2021 4:17 pm IST


जल स्तर बढ़ने से पेयजल योजनाओं ठप


अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से कई पंपिंग पेयजल योजनाओं से आपूर्ति ठप हो गई है। इस कारण सैकड़ों गांवों में पेयजल संकट गहराने लगा है। जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों का कहना है कि नदी के पानी में अत्यधिक गाद आने से पानी पंप नहीं हो पा रहा है। पेयजल निगम देवप्रयाग के अधिशासी अभियंता आरएस बिष्ट ने बताया कि अकरी बारजूला पंपिंग पेयजल योजना पर आपूर्ति शुरू करने में दो या तीन दिन का समय लग सकता है। वहीं जल संस्थान देवप्रयाग के अधिशासी अभियंता नरेश पाल का कहना है कि उनका लक्ष्मोली हडिमधार पंपिंग पेयजल योजना का पंप पूरी तरह से नदी में डूब जाने से उसमें गाद जमा हो चुकी है।