Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 May 2022 5:21 pm IST


तीर्थयात्रियों से अभद्रता करने वाला शराबी जवान निलंबित


उत्तरकाशी बड़कोट पुलिस के जवान का शराब पीकर यात्रियों को रोकने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आई। बता दें कि, मुख्य सचिव  एसएस संधू ने पुलिसकर्मी के खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हुए निलंबन के आदेश दे दिए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने खबर का संज्ञान लिया और कार्यवाही की । गौरतलब है कि, उत्तराखंड सरकार ने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे कि  तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी न हो बावजूद इसके बड़कोट पुलिस के एक जवान ने शराब पीकर  एंट्री के नाम पर यात्रियों से 100 रुपये की मांग की। यमुनोत्री धाम की यात्रा से लौटे यात्रियों के बार बार रिक्वेस्ट करने के बावजूद उन्हे आगे नही जाने दिया गया। इस मामले में उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने एसओ और सीओ को जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा था और मामले पर रोशनी पड़ने के बाद मुख्य सचिव  द्वारा सख्ती दिखाते हुए पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया।