Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 4 Dec 2022 7:00 am IST

नेशनल

इन टॉप टेन कंपनियों ने महिलाओं की कार्यकुशलता को पहचाना, करीब 2.1 लाख महिलाओं को दिया रोजगार


एक्सिस बरगंडी प्राइवेट लिमिटेड और हुरुन इंडिया ने महिलाओं को सबसे ज्यादा रोजगार मुहैया कराने वाले टॉप 10 कंपनियों की सूची का दूसरा संस्करण जारी किया है।

महिलाओं को सबसे ज्यादा रोजगार मुहैया कराने वाली लिस्ट में सबसे ऊपर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का नाम है, जिन्होंने करीब 2.1 लाख महिलाओं को रोजगार दिया है। उनकी कुल कार्यक्षमता में 35 प्रतिशत महिलाएं हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बाद इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजिज और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों ने सबसे ज्यादा महिलाओं को रोगजार दिया। यहां कुल कार्यक्षमता में महिलाओं को क्रमशः 40%, 36%, 28% और 18% महिलाओं को मौका दिया गया है।

लिस्ट के मुताबिक, महिलाओं को मौका देने वाली टॉप 10 कंपनियों में टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजिस, रिलायंस इंडसट्रीज, मदरसर सुमी सिस्टम्स, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और पेज इंडस्ट्रीज का नाम है। इन कंपनियों में पेज इंडस्ट्रीज जिनकी वैल्यू करीब 55,511 करोड़ रुपये है, कार्यबल में करीब 74% महिलाएं हैं। उसके बाद मदरसन सुमी सिस्टम्स नामक कंपनी का नाम है, वहां काम करने वालों में 41% महिलाएं हैं।