Read in App


• Fri, 28 May 2021 12:14 pm IST


केदारपुरी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, पुलिस मुस्तैद


रुद्रप्रयाग-वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा स्थगित होने के चलते केदारनाथ मंदिर और केदारपुरी की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है। साथ ही यहां पुलिस टीम मुस्तैद है। पूरे क्षेत्र में चिहिृृत स्थानों पर पांच सीसीटीव कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही क्यूआरटी सहित आठ सदस्यीय पुलिस दल धाम में मुस्तैद है। पैदल मार्ग पर भीमबली में भी पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है।
बीते 17 मई को कपाटोद्घाटन के साथ ही केदारनाथ ग्रीष्मकालीन पूजा-अर्चना हो रही है। धाम में सीमित लोगों की मौजूदगी में प्रतिदिन पूजा-अर्चना, अभिषेक, भोग, आरती व धार्मिक परंपराओं का निर्वहन हो रहा है। धाम में मौजूद वही लोग मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं, जिन्हें प्रशासन व देवस्थानम बोर्ड ने अनुमति दी है। दूसरी तरफ प्रशासन व पुलिस ने मंदिर व केदारपुरी की सुरक्षा के लिए पांच सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं, जिससे लगभग छह किमी परिक्षेत्र के कोने-कोने पर नजर रखी जा रही है।