नई टिहरी शहर में आजकल आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है. आवारा कुत्ते आये दिन किसी न किसी को काट रहे हैं. साथ ही आवारा कुत्ते अब शहर में गाय और बछड़ों पर भी हमला करने लग गये हैं. यह आवारा कुत्ते झुंड में चल रहे हैं. झुंड में ही पशुओं पर हमला कर मार रहे हैं. वहीं नगर पालिका के ईओ हयात सिंह रौतेला ने कहा कि शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों के बारे में जानकारी मिली है. उनका बंध्याकरण करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. सभासद विजय कठैत का कहना है कि वो बार बार नगर पालिका बोर्ड में इस मुद्दे के साथ शहरवासियों की कई समस्याओं को रख रहे हैं, लेकिन नगर पालिका नई टिहरी सुनने को तैयार नहीं है. सभासद विजय कठैत ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, इस कारण वो इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं.