Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 8:00 pm IST

नेशनल

जब नहीं बची कोई आस तो एयर लिफ्ट करा के बच्ची को ले गए परिजन, पढ़िए भावुक कर देने वाली कहानी...


कहते है किसी बच्चे को उसके मां-बाप से ज्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता है। इसी प्यार की झलक सेक्टर-74 स्थित ग्रैंड अजनारा सोसाइटी में देखने को मिली। 

जानकारी के मुताबिक, एक एनआरआई दंपती की बेटी 7 साल की अनिका दिवाली के दिन पटाखे जलाते समय बुरी तरह जल गई थी। करीब 90 फीसदी जलने के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। सफदरजंग अस्पताल में 30 अक्तूबर तक आईसीयू में इलाज जारी रहा। 

लेकिन जब बच्ची की हालत में सुधार नहीं दिखा तो परिजन उसे एयर एंबुलेंस से अमेरिका ले गए। इधर, बच्ची की बुआ मिली नाथ ने लापरवाही को लेकर डॉ. राहुल और सौरभ के खिलाफ शिकायत दी है। सेक्टर-113 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

बताते चलें कि, दिवाली की रात शहर में 50 से अधिक लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए थे। इनमें जिला अस्पताल में 8, ईएसआईसी में 2 और मेट्रो अस्पताल में 7 लोग इलाज कराने के लिए पहुंचे थे। उधर ग्रेनो वेस्ट स्थित रेडिकॉन वेदांतम सोसाइटी में दिवाली की रात तीन फ्लैटों में आग लग गई थी।