Read in App


• Wed, 24 Mar 2021 3:19 pm IST


एयर होस्टेस कैसे बनें


Air hostess में करियर बनाने चाहते हो तो आपका इंटरमीडिएट पास होना आवश्यक है ।एयर होस्टेस कोर्स (Air Hostess Course) करके इसमें करियर बनाने हेतु आपके पास प्रवेश पाने के निम्नलिखित रास्ते है। आप चाहे तो इन कोर्स को कर इस फ़ील्ड में अपना करियर बना सकते है ।
डिग्री कोर्स
डिप्लोमा कोर्स
सर्टिफ़िकेट कोर्स
-योग्यता
उम्मीदवारों को दाख़िला पाने के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 10+2 में पास करना अनिवार्य है |
-सैलरी
सैलरी और करियर के लिहाज से air hostess  में करियर बना कर आप अपने करियर को नयी ऊंचाईयों तक पंहुचा सकते है तथा अच्छी सैलरी (Salary) भी पा सकते है आप शुरुआत में 16,000/- से 75,000/- प्रतिमाह तक सैलरी पा सकते है| कुछ दिनों बाद अनुभव के अनुसार 1,00,000/- से 2,00,000/- प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है |करियर और सैलरी के अनुसार Air hostess में आपका भविष्य सुनहरा है|