Read in App


• Sun, 25 Jul 2021 8:30 am IST


अघोषित बिजली कटौती होने पर नाराजगी जताई


अघोषित बिजली कटौती होने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में लोगों ने ईई को ज्ञापन सौंप व्यवस्था में सुधार करने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर लोगों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

शनिवार को राज्य आंदोलनकारी संगठन अध्यक्ष बसंत तड़ागी और पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा के नेतृत्व में लोगों ने ऊर्जा निगम के ईई को ज्ञापन सौंपा। लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में आए दिन अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।