जीआईसी सजवाणकांडा में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पीटीए अध्यक्ष चंदा प्रसाद टोडरिया ने किया।
कबड्डी बालक वर्ग स्पर्धा में कोटी भटकोट तुणगी प्रथम व सजवाणकांडा द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में महर कांडा प्रथम व कोटी तुंणगी द्वितीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग की खो-खो स्पर्धा सजवाण कांडा ने जीती। महरकांडा उपविजेता रहा। बालक वर्ग में गोर्थी कांडा विजेता और महरकांडा उप विजेता रहे। बालिका वर्ग की 1500 मीटर दौड़ सजवाणकांडा की कोमल व बालक वर्ग में कोटी के मंगल सिंह प्रथम रहे। 800 मीटर बालिका वर्ग में कोटी की सानिया कोटियाल व बालक वर्ग में मंगल ने पहला स्थान हासिल किया। 400 मीटर में सजवाण कांडा की समीक्षा व कोटी के मोहित अपने-अपने वर्ग में प्रथम रहे।