उत्तराखंड में जल्द ही "टाटा कैंसर इंस्टिट्यूट" की स्थापना हो सकती है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने एटॉमिक एनर्जी मंत्रालय के मंत्री जितेंद्र सिंह के मुलाकात कर इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए कहा कि बहुत जल्द उत्तराखंड में "टाटा कैंसर इंस्टिट्यूट" की स्थापना होने की ओर अग्रसर है। उन्होंनें कहा कि कैंसर से ग्रसित होने पर मुंबई में अस्पताल के बिस्तर पर मैं सोचता था कि जिस स्तर का उपचार मुझे मिल पाया है क्या ऐसा उपचार आम उत्तराखंडी को मिल पायेगा किंतु केंद्र में मोदी जी की संवेदनशील सरकार होने के नाते मेरे सपनों को संबल मिलता रहा।