Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 6:00 am IST


रिसॉर्ट में चल रहे अवैध ऑनलाइन कैसिनो का पुलिस ने किया भंडाफोड़


पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने होर्रावाला स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में देर रात छापा मारकर हार-जीत की बाजी लगा रहे 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 23 सौ कैसिनो क्वाइंस और कैश भी बरामद करने का दावा किया गया है।



पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। पकड़े गए लोगों में उत्तराखंड के अलावा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के लोग भी शामिल हैं। एसटीएफ के निरीक्षक अब्दुल कलाम, सहसपुर के थाना प्रभारी नरेश राठौर के नेतृत्व में बुधवार रात करीब ढाई बजे सहसपुर क्षेत्र के होर्रावाला स्थित संजीवनी रिजॉर्ट पर छापा मारा।


अचानक पड़े छापे से रिजॉर्ट प्रबंधन और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। अफरातफरी के बीच कुछ लोगों ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से 2.30 लाख रुपये कीमत के कैसिनो क्वाइंस और 1.22 लाख रुपये नगद और 60 ताश की गड्डियां भी बरामद करने का दावा किया है।