Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 6:23 pm IST


ऋषिकेश के अस्पताल में मिला सांप, मचा हड़कंप


ऋषिकेश के एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में अचानक सांप आने से हड़कंप मच गया आनन-फानन में वन विभाग को फोन कर इस बात की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है। राजकीय चिकित्सालय के कर्मचारी राजीव कुमार ने सूचना दी कि हॉस्पिटल के अंदर प्रथम तल स्थित भवन में एक बहुत बड़ा सांप घुसा हुआ है। चिकित्सालय परिसर के भीतर सांप के घुसने की सूचना पर वहां हड़कंप मच गया, जिसके बाद ऋषिकेश रेंजर महेंद्र सिंह रावत ने मौके पर विभाग की टीम भेजी। वनकर्मी कमल सिंह राजपूत भवन के उस हिस्से तक पहुंच गए, जहां सांप चढ़ा हुआ था। वहां पर कबूतर का घोंसला था, जिसमें अंडे थे। बताया कि यह धामन प्रजाति का सांप है, यह शिकारी सांप होते हैं और अक्सर अपने शिकार के लिए ऐसी जगह जाकर फंस जाते हैं। टीम में वन बीट अधिकारी दीपक कैंतूरा और वन बीट सहायक राजबहादुर शामिल रहे।