Read in App


• Wed, 30 Oct 2024 11:51 am IST


फिर गरजेगी UKD ! हल्द्वानी समेत अन्य शहरों में तांडव रैली निकालने की योजना


मसूरी: शहर में उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने एक होटल के सभागार में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि हाल ही में उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा देहरादून में तांडव रैली निकालकर हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू-कानून और मूल निवास 1950 जैसी मांगों को लेकर प्रदेश की प्रदर्शन किया गया था. तांडव रैली को उत्तराखंड की जनता का अपार जनसमर्थन मिला था. अब जल्द हल्द्वानी के साथ प्रदेश के अन्य शहरों में भी तांडव रैली निकाली जाएगी.त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में विशेष व्यवस्था के तहत सख्त भू कानून लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य गठन में उत्तराखंड क्रांति दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. लेकिन आज प्रदेश की दुर्दशा हो गई है. उत्तराखंड में जमीनों पर कब्जा करके भू माफिया यहां के जंगल और प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने सरकार से भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाते हुए कहा कि हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू होना चाहिए.