Read in App


• Sat, 27 Jul 2024 11:23 am IST


बागेश्वर में बारिश ने मचाई तबाही, पहाड़ी से गिरे मलबे में दबा मकान


उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. भारी बारिश के कारण कपकोट के बड़ी पन्याली में पहाड़ी दरक गई. पहाड़ी से गिरे मलबे में चार कमरों का मकान दब गया. इस हादसे में एक गाय और बछड़े की मौत हो गई. पहाड़ी दरकने की आवाज सुनकर मकान में मौजूद परिवार के लोगों ने अन्य जगह जाकर अपनी जान बचाई. वही गांव में दो अन्य मकान ध्वस्त हुए है. इसके अलावा बैकोड़ी में नरसिंह मंदिर भी जमींदोज हो गया.

मलबे में दबा मकान: आपदा विभाग बागेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार आज 26 जुलाई शनिवार सुबह तेज बारिश ने बड़ी पन्याली के थाड़थाना तोक में पहाड़ी दरक गई. मलबा उमेद सिंह पुत्र केदार सिंह के मकान को बहा ले गया. मकान के मलबे में जेवर, कपड़े और नकदी के साथ ही घर का सारा सामान दब गया. मलबे के साथ बहे मकान में दो कमरे बने थे, जिसमें दंपती रहते थे. उनका एक बेटा है, जो बाहर नौकरी करता है. दो कमरे निर्माणाधीन थे.