Read in App


• Thu, 16 May 2024 3:26 pm IST


सल्ट के बासुआ गांव मे दिखाई दिया 11 फीट लंबा किंग कोबरा , लोगों में हड़कंप


सल्ट। तहसील के बासुआ गांव में 11 फीट लंबे किंग कोबरा के दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि किंग कोबरा ने बीते कुछ दिनों से यहां अपना ठिकाना बनाया हुआ था। बुधवार को सर्प विशेषज्ञ ने किंग कोबरा का रेस्क्यू किया।
जानकारी के मुताबिक बासुआ गांव निवासी देवकी देवी गौशाला में बीते कई दिनों से एक सांप दिखाई दे रहा था। देवकी देवी को एहसास नहीं था कि सांप किंग कोबरा प्रजाति का है। दो दिन पूर्व किंग कोबरा गोपाल सिंह के घर में घुस गया। इससे परिजनों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने किंग कोबरा को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह घर से बाहर नहीं निकला। घबराए लोगों ने बीते 20 साल सांपों के संरक्षण में जुटे संजीव परोड़िया को सूचना दी। बुधवार को मरचूला से बासुआ गांव पहुंचे संजीव परोड़िया और उनकी टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को काबू में किया। इसके बाद वन विभाग की निगरानी में कोबरा को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।