Read in App


• Fri, 12 Apr 2024 2:51 pm IST


हरकी पैड़ी घाट से लापता वृद्ध और मासूम का नहीं लगा सुराग, इंतजार में परिजन


हरिद्वार : हरकी पैड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र से सोमवती अमावस्या के दिन उमड़ी भारी भीड़ के दौरान चोरी गई मासूम और लापता नेपाल निवासी वृद्ध का चार दिन बाद भी कोई पता नहीं चला। इनके परिजन हरिद्वार के गली और मोहल्ले में घूम-घूमकर तलाश कर रहे हैं।सली थापा निवासी ग्राम पंचायत छपाली कौराडी जिला डोटी, नेपाल निवासी सोमवार को हरकी पैड़ी से लापता हो गए। 85 वर्षीय वृद्ध हरकी पैड़ी पर सोमवार भतीजे प्रेम थापा, पुरोहित सिद्धराज काबडी के साथ पहुंचे थे। उन्होेंने श्राद्ध कर्म किया। इसी बीच वह भीड़ में लापता हो गए। काफी तलाश के बाद जब नहीं मिले तो भतीजे प्रेम थापा ने फोन कॉल करके नेपाल में स्थित अन्य परिजनों को जानकारी दी।वहां से लक्ष्मण थापा और भगत बहादुर भी हरिद्वार पहुंचे हैं और रुड़की में रह रहे नेपाल के धनघड़ी निवासी गौरव कुमार, दीप सिंह बोरा रिश्तेदार के साथ वह गली-गली और मोहल्ले में घूमकर तलाश कर रहे हैं। सोमवार को सली थापा की गुमशुदगी भी भी परिजनों ने पुलिस चौकी में दर्ज करा दी है। वृद्ध का कहीं पर कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन दिन रात धर्मनगरी में भटक रहे हैं।वहीं हरकी पैड़ी चोरी किया गया एक वर्ष के मासूम का भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि कई वाट्सएप ग्रुपों में फोटो और सूचना प्रसारित की जा रही है। जल्द ही लापता वृद्ध और चोरी गए बच्चे का सुराग लगेगा।