Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Sep 2021 3:35 pm IST


मांगें पूरी न होने पर डीएम कार्यालय में धरना


उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। कर्मचारी प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू करने, पदोन्नति पात्रता में पूर्व की भांति शिथिलता, कार्मिकों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने समेत 18 सूत्री मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। कर्मचारियों ने मांगों पर जल्द कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। समिति के कर्मचारी उत्तरांचल कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष गोपाल राणा ने कहा कि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारियों ने डीएम मयूर दीक्षित के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं की गई तो 27 सितंबर को देहरादून में विशाल रैली कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जय प्रकाश बिजल्वाण, मोहन सिंह रावत, पवन रावत, त्रिलोक मराठा, शंभू प्रसाद भट्ट, अर्जुना चौहान, संदीप राणा, सूरमा पंवार, नीलम सजवाण आदि मौजूद थे।