नैनीताल-कोरोना संक्रमण के दौर में नैनीताल निवासी इंजीनियर आरके शर्मा ने अपने घरों की छत पर ही बागवानी तैयार कर मिसाल पेश की है। उनकी बागवानी पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सेहत का ख्याल रखने में मददगार साबित होगी। ऊर्जा निगम से अधिशासी अभियंता के पद से सेवानिवृत्त आरके शर्मा ने कोरोनाकाल के दौरान नैनीताल के तल्लीताल और हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित घर की छत पर 82 प्रजातियों के 212 पौधे लगाए हैं। बचपन से खेती-बाड़ी में रुचि रखने वाले शर्मा शहर में जमीन के अभाव के चलते यह शौक पूरा नहीं कर पाए थे। इसका उन्हें काफी मलाल था। इस बीच कोरोनाकाल में उनके दिमाग में विचार आया कि क्यों न छत का सदुपयोग कर यहीं अपने सपनों को पंख लगाए जाएं। फिर इंजीनियर शर्मा ने अपने घर की छत पर करीब ढाई हजार वर्ग फीट में गमलों पर पौधे लगाने शुरू कर दिए। वर्तमान में उन्होंने छत पर फल, फूल, सब्जी और औषधि के 82 प्रजातियों के 212 पौधे लगाए हैं।