राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार में शनिवार यानी 20 नवंबर को बहुउद्देशीय शिविर लगाया जाएगा। जिसमें लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित तिथि को बूंगीधार में आयोजित होने वाले शिविर में अपने विभागीय स्टाल/प्रदर्शनी लगाते हुये बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, ताकि स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा सके।