Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 2:53 pm IST


खून से लथपथ मिला महिला और पुरुष का शव, मची सनसनी


हरिद्वार जिले लक्सर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पथरी थाना क्षेत्र के ओम बिहार कॉलोनी के एक मकान में बीती देर रात एक महिला व पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला पुरुष के शव कमरे में खून से लथपथ मिले। माना जा रहा है कि महिला को गोली मारने के बाद पुरुष ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर एसएसपी सहित सीओ लकसर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस को मौके से एक देसी तमंचा बरामद हुआ। फ़िलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक पुरुष जगदीश 50 वर्ष पुत्र प्रेमचंद औऱ महिला बबली उम्र 27 वर्ष, पिथौरागढ़ के मूल निवासी हैं लेकिन हाल में पथरी थाना क्षेत्र के ओम बिहार कॉलोनी में अपने मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि विवाद के चलते मृतक युवक की पहली पत्नी और 3 बच्चे पिथौरागढ़ में रहते हैं। युवक व महिला कुछ समय से एक साथ रहते थे।