उत्तरकाशी : विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से सैनिक दीपावली मेला इस वर्ष 31 अक्तूबर से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए समिति की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।विश्वनाथ पूर्व कल्याण समिति की ओर से रविवार को एक बैठक समिति के अध्यक्ष सूबेदार बिरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मेले के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। समिति के संरक्षक मेजर आरएस जमनाल ने बताया कि इस वर्ष सैनिक दीपावली मेला 31 अक्तूबर से प्रारांभ होगा। जो अगले एक सप्ताह तक संचालित किया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों व समिति के सदस्यों को से अपील की मेले को भव्य स्वरूप देने में अपना सहयोग दें। समिति की ओर से जो जिम्मेदारियां दी जाएं उनका अनुपालन किया जाए। उन्होंने इस दौरान वन रैंक वन पेंशन को लेकर चल रहें आदोंलन को लेकर भी चर्चा की। कहा कि संगठन इसके लिए पीएम व राष्ट्रपति सहित रक्षामंत्री को पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं। इस मौके पर विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक मेजर आरएस जमनाल साहब,कल्याण सिंह, सूबेदार मेजर जया नन्द, बिजेंद्र सिंह गुसाईं जगत सिंह पंवार,मदन मोहन भट्ट, सुरेन्द्र सिंह,गोपेश्वर भट्ट,सूरबीर सिंह,राम सिंह राणा,शम्भू सिंह पंवार,गोपेश्वर प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे।