Read in App


• Wed, 10 Jul 2024 5:00 pm IST


योग प्रशिक्षक ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र


पिथौरागढ़। योग प्रशिक्षक अनिल चंद ने वरिष्ठ योग प्रशिक्षकों की अनदेखी पर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है। बुधवार को अनिल ने कहा कि 11 योग प्रशिक्षक बार-बार सचिवालय के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले विज्ञप्ति जारी हुई,जिसमें योग सहायकों की अनदेखी की गई। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के एक दिन पूर्व 16 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई उसमें भी पूर्व में प्रशिक्षित युवाओं की अनदेखी की गई। उन्होंने पदों में हो रही धांधली को लेकर मुख्यमंत्री धामी से कार्रवाई की मांग की।