Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 7:45 am IST


हरिद्वार जिले में बनाया जाएगा टूरिस्ट विलेज


हरिद्वार: केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के प्रस्ताव पर हरिद्वार जिले में जल्द टूरिस्ट विलेज बनाया जाएगा। इससे स्थानीय हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट को प्रोत्साहन के साथ ही पर्यटकों को एक ही जगह ऐसे उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार से जल्द प्रस्ताव प्राप्तकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

मध्य हरिद्वार के एक होटल में बुधवार शाम पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि हरिद्वार जल्द आकांक्षी जिले से बाहर निकलकर विकसित जिले की ओर अग्रसर होगा। पिछले चार साल में हरिद्वार जिले में परिवर्तन की बयार बही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, ङ्क्षसचाई से लेकर सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास कार्य किए गए हैं। चाहे गंगा स्वच्छता की बात हो या फिर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने का कार्य, हरिद्वार की प्रगति उल्लेखनीय है। केंद्रीय मंंत्री ने कहा कि जिले में जितने काम चार साल में हुए, उतने आजादी के बाद के 70 वर्षों में नहीं हुए।