Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Jan 2023 1:30 pm IST


पिथौरागढ़ : काली नदी से बलुवाकोट गांव के कईं मकानों को खतरा, दहशत में ग्रामीण


बलुवाकोट (पिथौरागढ़) : काली नदी से बलुवाकोट ग्राम सभा को खतरा बना हुआ है। कटाव के खतरे को देखते हुए लोग काली नदी किनारे सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे हैं लेकिन अब तक राशि स्वीकृत नहीं होने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है।बलुवाकोट बाजार में काली नदी का तेज बहाव दशकों पहले बनी सुरक्षा दीवार को लगातार कमजोर कर रहा है। सुरक्षा दीवार में जगह-जगह दरारें पड़ चुकी हैं। दीवार कई जगह कमजोर होकर ढहने की कगार पर है जिससे तल्ली एवं मल्ली बाजार क्षेत्र में 30 से अधिक दुकानों और मकानों को खतरा है। नदी का बहाव उफान पर आया तो आबादी को खतरा पैदा हो सकता है। पिछले डेढ़ साल से लोग शासन-प्रशासन से सुरक्षा दीवार लगाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।काली नदी का बहाव तल्ली और मल्ली बाजार के लोगों के लिए बड़ा खतरा है। पिछले डेढ़ साल से नदी किनारे बनी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने लगी है। जगह-जगह दरारें पड़ने के साथ ही दीवार ढहने की कगार पर पहुंच चुकी है।