अब अखिलेश यादव के खिलाफ बगावत की आवाज आजम खान के कार्यालय से उठी है. रामपुर में आजम के कार्यालय में हुई बैठक में उनके मीडिया प्रभारी फसाहत खान उर्फ शानू ने सपा अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला. फसाहत ने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अखिलेश नहीं चाहते कि आजम जेल से बाहर आएं, ये बात सही है.' फसाहत बोले, "अखिलेश को हमारे कपड़ों से बदबू आती है और वो आजम के बारे में बात तक करना पसंद नहीं करते हैं."