Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Dec 2021 5:08 pm IST


पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का सीएम धामी ने लिया जायजा, ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देहरादून के परेड ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी चुनावी रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बीजेपी संगठन इस रैली को भव्य बनाने में जुटा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने परेड ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया.वहीं,पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी जारी हो गया है. आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पीएम मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियों में बीजेपी संगठन दमखम से जुटा हुआ है. कार्यक्रम स्थल में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कियालीग्रांट एयरपोर्ट से वायुयान आईएएफ बीबीजे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:40 बजे दिल्ली हेलीपैड से वायुयान आईएएफ बीबीजे से उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे.

पीएम मोदी दोपहर 12:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचेंगे.

12:25 से 12:30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत होगा.

12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे.

1:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे.

1:00 से एक 1:10 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.1:10 बजे पीएम मोदी मंच पर आएंगे.

1:33 से 1:40 बजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.

1:40 से 2:15 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे.

2:30 बजे प्रधानमंत्री, खेल परिसर हेलीपैड से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

2:50 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

2:55 बजे प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वायुयान आईएएफ बीबीजे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

3:40 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुचेंगे.