Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Mar 2023 1:12 pm IST


Jollygrant Airport की नई बिल्डिंग जून में होगी तैयार, गायत्री मंत्र से दीवारें होंगी सुशोभित


जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग को बनाने वाली कंपनी अहलूवालिया कंट्रक्शन के जीएम करम चंद ने बताया कि विगत साल एयरपोर्ट की पहली बिल्डिंग तैयार कर यात्रियों को समर्पित कर दी गई थी. उसके बाद एयरपोर्ट की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर दूसरी बिल्डिंग का हिस्सा तैयार किया जा रहा है. पहली बिल्डिंग में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक जिसमें ब्रह्मकमल चारों धामों की संस्कृति, बदरी-केदार की कलाकृतियों के नमूने बिल्डिंग में दर्शाए गए हैं, जो आने जाने वाले यात्रियों को उत्तराखंड की संस्कृति के बारे में अलग पहचान दिला रहे हैं.
जीएम करम चंद ने बताया कि दोनों बिल्डिंग की लागत 353 करोड़ थी. जिसमें एक फेज की बिल्डिंग के तैयार होने के बाद दूसरी फेज की बिल्डिंग बनाई गई है, जो 30 जून तक बनकर तैयार हो जायेगी. उन्होंने बताया कि फेज एक की बिल्डिंग की तरह ही फेज दो में भी उत्तराखंड की कला संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी और फेज दो की बिल्डिंग में गायत्री मंत्र को दीवारों पर लिखा जायेगा.