Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Feb 2022 10:30 am IST

जन-समस्या

24 सालों से सर्किट हाउस के इंतजार मे है जनपद


रुद्रप्रयाग:  जनपद गठन को भले ही 24 वर्षों का समय व्यतीत चुका है, लेकिन आज तक जिले में सर्किट हाउस का निर्माण नहीं हो पाया है। इससे वीवीआइपी, वीआइपी समेत अन्य मेहमानों निजी होटलों में ठहराना पड़ता है। जिला प्रशासन ने चार स्थानों पर सर्किट हाउस निर्माण के लिए भूमि का चयन कर उसका प्रस्ताव भी तैयार किया है। सभी प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़े हुए हैं। हालांकि प्रदेश में राष्ट्रीय दल भाजपा-कांग्रेस की सरकारों ने बारी-बारी से राज किया, लेकिन सर्किट हाउस का निर्माण न होना यह जनपद के लिए किसी दुर्भाग्य से कम नहीं है।   जनपद में सर्किट हाउस की मांग पिछले लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अभी तक विधान सभा पहुंचने जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। चुनाव के दौरान प्रत्याशी विभिन्न घोषणाएं तो करते हैं, लेकिन नाममात्र घोषणाओं पर अमल हो पाता है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है।