Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Jun 2023 10:31 am IST


गन्ने के खेत में लगी आग, मची अफरा तफरी


लक्सर के काठा पीर दरगाह के पास गन्ने के खेत में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. क्योंकि, जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त मेले में हजारों की संख्या में लोग जियारत करने आए हुए थे.दरअसल, कांटा पीर दरगाह पर इस समय सालाना उर्स चल रहा है. काफी संख्या में दूर-दूर से लोग जियारत करने मेले में पहुंच रहे हैं. आज अचानक कांटा पीर दरगाह से थोड़ी ही दूरी पर एक गन्ने के खेत में आग लग गई. आग लगने की सूचना फैलते ही मेले में अफरा तफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और खेत में फैली आग को बुझाने में जुट गई. फायर कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से बमुश्किल खेत में लगी आग को बुझाया.