Read in App


• Mon, 16 Sep 2024 4:52 pm IST


छटिया में गुलदार की दहशत, वन विभाग ने लगाया पिंजड़ा


बागेश्वर : तहसील के छटिया गांव में गुलदार का आतंक बरकरार है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने गांव में पिंजड़ा लगा दिया है। ग्रामीणों ने रास्ते की झाड़ियां काटकर सफाई की। छटिया गांव में एक पखवाड़े से गुलदार ने आतंक मचाया है। गत दिनों गुलदार दिनदहाड़े गांव में आ धमका था। गुलदार ने दो मवेशियों को अपना निवाला बना लिया था। ग्रामीण गुलदार के आतंक से भयभीत हो गए। ग्रामीणों की मांग पर अब वन विभाग ने गांव में पिंजड़ा लगा दिया है। रेंजर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में पिंजड़ा लगा दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से पिंजड़े के आसपास न जाने की अपील की है। इधर देवभूमि जनसेवा संस्था के ब्लाक प्रभारी प्रकाश गोस्वामी, विनोद गिरी, अजय, राहुल, कृष्णा, गौरव, विमला देवी, भारती देवी, बसंती देवी आदि ग्रामीणों ने कमोटिया तोक में रास्ते की झाड़ियां काटी और स्वच्छता की। गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है।