Read in App


• Thu, 15 Jul 2021 12:39 pm IST


ब्रिटेन में डेल्टा वेरिएंट का कहर, जनवरी के बाद पहली बार 40000 के पार कोरोना केस


लंदन. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट की वजह से फिर से संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,302 नए मामले सामने आए हैं.इस दौरान 49 और लोगों की मौत हुई है. यह 15 जनवरी के बाद से सबसे अधिक डेली केस हैं. कोरोना के मामलों में इजाफा ऐसे समय में हुआ है, जब ब्रिटेन 19 जुलाई से लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंध हटाने जा रहा है. ब्रिटेन के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने 12 जुलाई तक के आंकड़े जारी किए हैं. पिछले 7 दिन में यहां 2 लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं, लेकिन मौतें महज 168 ही हुईं हैं, जबकि नवंबर 2020 में एक हफ्ते में 2,400 मौतें दर्ज की गई थीं.