चल वैयजंती वॉलीबाल प्रतियोगिता हाट पर्थ ने जीती। वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ विधायक विशन सिंह चुफाल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लेकर प्रतियोगिता शुरू कराई। फाइनल मुकाबला हाट पर्थ व झूलाघाट के बीच खेला गया। जिसमें बेहतरीन खेल दिखाते हुए हाट पर्थ ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। मैच का आखों देखा हाल सौरभ साह ने सुनाया। यहां लवि कफलिया, सुनील साह, किशोर साह, विक्रम विष्ट, विरेंद्र कन्याल, भुवनेंद्र भंडारी, प्रवीण भंडारी शामिल रहे।