Read in App


• Sat, 22 May 2021 11:10 am IST


सिल्ट आने से शहर की पेयजल सप्लाई बाधित


नैनीताल-बृहस्पतिवार को मूसलाधार बारिश से गौला का जलस्तर बढ़कर 6200 क्यूसेक पहुंच गया। साथ ही नदी में भारी मात्रा में सिल्ट आने से शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। इससे करीब दो लाख की आबादी को पेयजल नहीं मिला।
बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से गौला नदी में सिल्ट आने पर बैराज की सुरक्षा के लिए सिंचाई विभाग ने बैराज के गेट खोल दिए, जिससे जलसंस्थान के शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट को पानी नहीं मिला और शुक्रवार सुबह शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। इससे शहर की करीब दो लाख की आबादी को पेयजल संकट झेलना पड़ा। शाम को भी शहर के कुछ ही इलाकों में आंशिक पेयजल सप्लाई हुई। गौला बैराज में बीते 24 घंटे में 130 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, जबकि अब गौला का जलस्तर 1294 क्यूसेक रिकार्ड किया गया।