Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Oct 2021 1:25 pm IST


आपदा को लेकर संवेदन शून्य है डबल इंजन सरकार: प्रीतम


जसपुर। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने अतिवृष्टि के दौरान मरे लोगों के आश्रितों को दस लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया। शुक्रवार को विधायक आदेश चौहान के कार्यालय पर हुई पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में अतिवृष्टि होने के चलते कई स्थानों बादल फटने की घटनाएं है। इस आपदा में बड़ी तादात में जनहानि हुई है। राज्य और केंद्र सरकार मृतक आश्रितों को कम से कम दस लाख रुपये का मुआवजा दे। ताकि प्रभावित परिवार के आश्रितों को कुछ मदद मिल सके। प्रीतम ने केंद्र सरकार से दैवीय आपदा आपदा में राहत पैकेज दिए जाने की मांग की।