बीते गुरुवार की देर रात मुनिकीरेती पुलिस ने बंदा पुल के पास 70 ट्रेटा पाउच देशी शराब के साथ चंद्रपाल सिंह नेगी पुत्र पदम सिंह को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत बीती रात को आरोपी को गिरफ्तार कर एक्साइज ऐक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी को पकड़ने में एसआई आशीष शर्मा और संदीप कुमार की भूमिका अहम रही।