Read in App


• Fri, 1 Mar 2024 10:27 am IST


उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में मौसम लेगा करवट, बारिश के आसार


देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार यानि आज एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है. खास तौर पर पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त जा रही है. राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. जबकि मैदानी जिलों में भी मौसम बदला हुआ नजर आएगा. राजधानी देहरादून में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए दिखाई दिए. पहाड़ों पर बारिश से मैदानी जिलों में भी तापमान में कुछ असर पड़ सकता है. जिन पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद लगाई गई है. उनमें उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद शामिल हैं. इन सभी जनपदों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर एहतियात बरतने के सुझाव दिए हैं. राजधानी देहरादून में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली दवाओं का भी असर राजधानी पर दिखाई देगा. शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.