पंजाब के अमृतसर में एक गांव है भोमा. जहां भक्त अपनी मुराद पूरी होने के लिए अनोखा प्रसाद चढ़ाते हैं. यहां बहुत पुरानी मान्यता है कि ऐसा करने से मनचाही मुराद पूरी हो जाती है. हम बात कर रहे हैं बाबा रोडे शाह दरगाह पर हर साल लगने वाले मेले की. दरअसल, यहां दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान भक्तों ने बाबा की दरगाह पर शराब चढ़ाई.बता दें कि अमृतसर स्थित बाबा रोडे शाह की समाधि पर हर साल मेला लगता है. इसमें शराब चढ़ाने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए यहां भारी भीड़ लगती है.