हल्द्वानी : वीडियो काल करने के बाद उकसाकर वीडियो रिकार्ड करने और उसके नाम पर ब्लैकमेल करने का खेल जारी है। नर्सिंग के छात्र को ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। छात्र का कहना है कि आरोपित ने एक महिला से उसे वीडियो काल कराया। आपत्तिजनक फोटो का स्क्रीनशाट लेकर दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कुमाऊं भर में इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। पुलिस उन मामलों की भी जांच कर रही है।